कनाडा में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खालिस्तानी समर्थक संस्था सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने कनाडा में हिंदू मंदिरों के बाहर प्रदर्शन करने की धमकी दी है। ऐसे में हिंसा के खतरे को देखते हुए कनाडा में ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने भारतीय वाणिज्य दूतावास की तरफ से अपने नियोजित जीवन प्रमाणपत्र कार्यक्रम को रद कर दिया।
कनाडा के ब्रैंपटन स्थित हिंदू मंदिरों के बाहर 16 और 17 नवंबर को भारतीय राजनयिकों और मोदी सरकार के समर्थकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा।
‘खतरा है, रद करों कार्यक्रम’
इसके बाद ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने एक बयान में कहा, “कृपया ध्यान रखें कि 17 नवंबर, 2024 को भारतीय वाणिज्य दूतावास की तरफ से ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर में निर्धारित जीवन प्रमाणपत्र कार्यक्रम रद कर दिया गया है। ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने एक बयान में कहा, यह पील क्षेत्रीय पुलिस की आधिकारिक खुफिया जानकारी के कारण है, जिसमें कहा गया है कि हिंसक विरोध प्रदर्शन का खतरा बेहद खतरनाक है।”