डोनाल्ड ट्रम्प ने आव्रजन मामलों के विशेषज्ञ स्टीफन मिलर (Hawk Stephen Miller) को अपना डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस ने स्टीफन को बधाई दी है। जेडी वेंस ने एक्स पर स्टीफन को बधाई देते हुए लिखा,” यह राष्ट्रपति द्वारा किया गया एक और शानदार चयन है।”
इमिग्रेशन मामलों पर ट्रंप के मुख्य सलाहकार हैं मिलर
राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में मिलर वरिष्ठ सलाहकार थे। इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर उन्होंने ट्रंप द्वारा दिए गए कई भाषणों को तैयार करने में स्टीफन की अहम भूमिका रही है। चुनावी रैलियों और कैंपेन में स्टीफन कई बार ट्रंप के साथ दिखे थे।