वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है। इस बीच कहा जा रहा है ट्रंप की टीम में गुजराती मूल के काश पटेल को अमेरिका की जासूसी एजेंसी CIA के प्रमुख की अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
भारतीय-अमेरिकी वकील काश पटेल ने एक इंटरव्यू में ट्रंप के आगामी काम को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकताएं सीमा, आतंकवादी, बंधकों को घर लाना और हमेशा के लिए चले आ रहे युद्धों को समाप्त करना हैं।
‘व्लादिमीर जेलेंस्की से फोन पर की बात’
काश पटेल ने आगे कहा, आधुनिक इतिहास में वह एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने कोई नई शुरुआत नहीं की है। चुनाव के बाद शुरुआती संकेत इस बात का संकेत हैं कि आगे का काम कैसे होने वाला है, तो यह एक बहुत ही शांतिपूर्ण प्रक्रिया होने जा रही है। उन्होंने व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की थी और पहले ही यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के बारे में बात कर चुके हैं उन्होंने पहले ही कई विश्व नेताओं के साथ फोन पर चर्चा भी की है।