बेरुत। आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के खिलाफ बुधवार को इजरायल के हमले में लेबनान के बेका घाटी के पूर्वी शहर बालबेक के आसपास कम से कम 38 लोग मारे गए। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में भी इजरायलकी ओर से हमले किए गए। इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के बीच गाजा युद्ध के समानांतर एक साल से अधिक समय से गोलीबारी चल रही है, लेकिन सितंबर के अंत से लड़ाई तेज हो गई है।
इजरायली हमलों में 38 लोग मारे गए
इजरायली सैनिकों ने लेबनान के दक्षिण और पूर्व के इलाकों में बमबारी तेज कर दी है और सीमावर्ती गांवों में जमीनी घुसपैठ की है। बेरुत के गवर्नर बाचिर खोदर ने एक्स को बताया कि बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट पर लगभग 40 इजरायली हमलों में 38 लोग मारे गए और 54 घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
वहीं, इजरायल रक्षा बलों ने बुधवार सुबह कहा कि उत्तरी इजरायली शहर मेटुला पर राकेट हमला करने वाले हिजबुल्लाह कमांडर हुसैन अब्द अल-हलीम हर्ब को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में मार दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी ईरान की एक अदालत ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में चार लोगों को मौत की सजा सुनाई है। हालांकि, यह जानकारी नहीं दी गई है कि आरोपित किस देश के निवासी है।