नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तूफानी तेजी (crypto market boost) देखने को मिल रही है। बिटकॉइन ने पहली बार 75,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। बिटकॉइन निवेशक मानते हैं कि ट्रंप की नीतियां क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (election impact on Bitcoin) के लिए ज्यादा अनुकूल है। उनका मानना है कि ट्रंप के सत्ता में आने की सूरत में बिटकॉइन की कीमतों में और अधिक उछाल आएगा।
अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने का दावा
डोनाल्ड ट्रंप अपनी चुनावी जनसभा में कई बार अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल (Bitcoin surge) बनाने की बात कही है। इसके सहारे उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों, खासकर युवाओं को अपनी ओर लुभाने की कोशिश की। ट्रंप के साथ उनके कट्टर समर्थक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी क्रिप्टोकरेंसी को काफी पसंद करते हैं। अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की तादाद कुल आबादी की तकरीबन 16 फीसदी है, जो जाहिर तौर पर चुनावी नतीजों पर बड़ा डालने की ताकत रखता है।