नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत हेल्थ को लेकर बहुत ही सतर्क रहती हैं। वह अक्सर लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए भी मोटिवेट करती रहती हैं। इसके अलावा वो पर्यावरण को बचाने के लिए भी लोगों को जागरूक करती रहती हैं। लेकिन अब अपने एक पुराने इंटरव्यू की वजह से अभिनेत्री विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहा रकुलप्रीत का पुराना इंटरव्यू
इस इंटरव्यू में रकुल बताती हैं कि वो दीवाली पर पटाखे क्यों नहीं जलाती हैं। दरअसल रकुल को जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है उसमें वो कहती हैं “यह एक यादगार दिवाली थी। मेरे पिता ने मुझे 500 रुपये का नोट दिया और मुझे इसे जलाने के लिए कहा। मैं चौंक गई और उनसे पूछा कि वह मुझसे ऐसा करने के लिए क्यों कह रहे हैं। तब उन्होंने मुझे समझाया कि तुम भी तो यही कर रही हो। पटाखे खरीदकर उन्हें जलाना यही हुआ ना। इससे अच्छा है कि तुम इन पैसों से कुछ चॉकलेट्स खरीदों और जरूरतमंदों को दो।” रकुलप्रीत बताती हैं कि इसके बाद से उन्होंने कभी पटाखे नहीं जलाए।