नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने झारखंड के निम्बू पहाड़ में अवैध पत्थर खनन घोटाले (Illegal stone mining case) के सिलसिले में आज तीन राज्यों में 16 स्थानों पर तलाशी ली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा जांच के दायरे में हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में तलाशी ली।
तीन राज्यों में चल रही छापेमारी
अधिकारियों ने कहा कि इसने झारखंड के साहिबगंज में 11 स्थानों, रांची में तीन स्थानों और पटना और कोलकाता में एक-एक स्थान पर संदिग्धों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर अभियान चलाया।
सोना-लाखों का नकद बरामद
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सीबीआई को 50 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी के अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। एजेंसी ने झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर 23 नवंबर, 2023 को मामला दर्ज किया था।