नई दिल्ली। साल 1986 में बतौर फैशन डिजाइनर अपनी शुरुआत करने वाले रोहित बल का बीते दिन हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 63 साल के फैशन इंडस्ट्री के बेताज बादशाह रोहित बल की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डिजाइनर आईसीयू एडमिट थे।
रोहित बल के निधन की अचानक सामने आई खबर ने फैशन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सितारों तक को अंदर से पूरी तरह से झकझोर दिया।
सोनम कपूर से लेकर पुलकित सम्राट और अनन्या पांडे ने भी शोक व्यक्त किया है। रोहित बल के निधन की खबर पर यकीन करना सबके लिए इसलिए भी काफी मुश्किल था, क्योंकि 1 नवंबर से दो हफ्ते पहले ही उन्होंने फैशन वीक में अपना कलेक्शन शोकेस किया था और मंच पर वह काफी खुश नजर आ रहे थे।