नई दिल्ली। बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार देर रात साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का एलान किया। इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जो टी20 सीरीज खेली गई थी उस टीम के पांच खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। तीन नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह मिली है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए दो पुराने खिलाड़ी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। टीम के कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।