नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) केएल राहुल को IPL के आगामी सीजन के लिए रिटेन न करने का फैसला कर सकती है। इसके चलते वह मेगा आक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। आईपीएल 2024 के समाप्त होने के बाद राहुल के इर्द-गिर्द इस तरह के सवाल बने हुए थे कि क्या उन्हें रिटेन किया जाएगा? क्या वह खुद नीलामी का रुख करना चाहते हैं? क्या LSG उन्हें रिटेन करेगी लेकिन वह कप्तान नहीं रहेंगे?
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, अब इन सारे सवालों के जवाब शायद धीरे-धीरे मिलने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सीजन के लिए लखनऊ केएल राहुल को रिटेन करने के मूड में नहीं है। हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में इस संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
सातवें स्थान पर रही थी लखनऊ
बता दें कि IPL के अपने पहले दो सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के बाद LSG आईपीएल 2024 में प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन राहुल ने ही बनाए हैं। 2022 के सीजन में वह टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2023 में चोट के चलते वह नौ मैच खेलने के बाद बाहर हो गए।