ओस्लो। नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट को फेफड़ों की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं, वह काफी दिनों से अपना इलाज करा रहीं थीं। बुधवार को राजमहल ने बयान जारी कर उनकी बीमारी के बारे में बताया और कहा कि वह एक सप्ताह के लिए बीमार छुट्टी पर जा रही हैं।
फुफ्फुसीय फाइब्रोसिस एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं
मेटे-मैरिट क्राउन प्रिंस हाकोन की पत्नी हैं जो राजमहल के उत्तराधिकारी हैं। एपी के मुताबिक, क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट को अपनी बीमारी का पता अक्टूबर 2018 में चला था जिसकी घोषणा की गई थी। मेटे-मैरिट फेफड़े की फुफ्फुसीय फाइब्रोसिस एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं जो एक लाइलाज बीमारी है जो फेफड़ों में घाव और सांस की तकलीफ का कारण बनती है।
राजमहल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि क्राउन प्रिंसेस को फेफड़ों की पुरानी बीमारी के लिए जो दवा लेनी पड़ी, उसके दुष्प्रभावों के कारण, उन्हें शुरुआत में एक सप्ताह के लिए बीमार छुट्टी पर रखा गया है। वहीं, इस बीमारी के वजह से कई बार उनके शाही कर्तव्य भी प्रभावित हुए हैं। इसी बीमारी के कारण उनको कई महत्पवूर्ण कार्यक्रम रद करनी पड़े।