11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

इस्लाम अपनाया…भगवान की पूजा से किया मना, Chahatt Khanna ने लगाया एक्स हसबैंड पर ब्रेनवॉश करने का आरोप?

नई दिल्ली। साक्षी तंवर और राम कपूर स्टारर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आईं चाहत खन्ना ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले हैं। उनकी पर्सनल लाइफ बड़े उतार-चढ़ाव वाली थी। एक्ट्रेस की दो शादियां टूट चुकी हैं। उन्होंने साल 2006 में भारत नरसिंघानी से शादी की थी लेकिन ये रिश्ता कुछ ही महीनों में खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने इस्लाम कबूल कर फरहान मिर्जा से शादी की। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं।

मैंने इस्लाम के बारे में जाना- चाहत खन्ना
साल 2018 में चाहत खन्ना और उनके पति का तलाक हो गया। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने पूर्व पति के बारे में कुछ दावे किए हैं। उन्होंने इस्लाम कबूलने से लेकर मानसिक उत्पीड़न के बारे में कई बातें बोली हैं। जूम को दिए इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने कहा कि उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने का कोई पछतावा नहीं है लेकिन सनातन धर्म में वापस आकर वो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बिलकुल भी धार्मिक नहीं हूं। लेकिन बहुत आध्यात्मिक हूं। मैं बहुत उदार हूं। और सभी धर्मों में विश्वास करती हूं। मैं कट्टर नहीं हूं। जब मेरी शादी हुई तो मैंने इस्लाम के बारे में जाना। उसके बारे में बहुत सारा ज्ञान हासिल किया। मैं ईसा मसीह में भी विश्वास करती हूं। मैं काली भक्त हूं और कृष्ण भक्त भी।’

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …