वाशिंगटन। वाशिंगटन डीसी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक बैठक 2024 के दौरान सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित ‘ब्रेटन वुड्स इंस्टीट्यूशंस एट 80: प्रायोरिटीज फॉर द नेक्स्ट डिकेड’ पर पैनल चर्चा में भाग लिया।
इस दौरान सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता है, क्योंकि हर छह में से एक व्यक्ति भारतीय है और दुनिया भारत की अर्थव्यवस्था को नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी देश, चाहे वह अमेरिका हो जो बहुत दूर है या चीन जो बहुत करीब है, भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता।
जब उनसे पूछा गया कि भारत और अन्य बड़े उभरते बाजार किस तरह आगे आकर ऐसी भूमिका निभा सकते हैं जिससे इस प्रक्रिया का स्वामित्व लेने और सुधार को आगे बढ़ाने में मदद मिले, तो सीतारमण ने कहा, हां, बिल्कुल संभव है और इस पर, मैं फिर से वहीं से शुरू करना चाहती हूं जहां मेरे प्रधानमंत्री का विचार आया था और यह अच्छी तरह से सोचा गया है।