नई दिल्ली। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं। तेल की कीमतों को तय करना और अपडेट करने की जिम्मेदारी देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की होती है। वर्ष 2017 से तेल की कीमतों को रोज अपडेट किया जाता है।
बता दें कि देश के सभी शहरों में फ्यूल प्राइस के दाम अलग होते हैं। ऐसे में तेल की कीमतों को चेक करके ही टंकी फुल करवानी चाहिए।
क्यों चेक करना चाहिए लेटेस्ट रेट
पेट्रोल-डीजल के दाम जीएसटी के दायरे में नहीं आता है। इस पर राज्य सरकार वैट (Value Added Tax- VAT) लगाते हैं, जिसकी दर अलग-अलग होती है। यही कारण हैं कि सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं।
नए अपडेट के अनुसार, आज भी सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 23 October 2024)
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें: Tata Sons IPO: टाटा संस तोड़ेगी हुंडई का रिकॉर्ड! जल्द ला सकती है देश का सबसे बड़ा आईपीओ
बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर