कैनबरा। सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में राजा चार्ल्स के दौरे के दौरान स्वदेशी सीनेटर लिडिया थोर्प ने उपनिवेशवाद विरोधी नारे लगाए, जिससे वहां मौजूद सांसद और अन्य गणमान्य लोग दंग रह गए।
75 वर्षीय राजा के भाषण के बाद थोर्प ने लगभग एक मिनट तक चिल्लाते हुए कहा, हमें हमारी जमीन वापस दो! जो तुमने हमसे चुराया है, वो हमें दो!।