10:57 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Pakistan ODI and T20I Captain: पाकिस्तान टीम को मिला नया कप्तान! यह खिलाड़ी कर सकता है Babar Azam को रिप्लेस

नई दिल्ली। पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20I टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। वह नए कप्तान की रेस में सबसे आगे हैं। पीसीबी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर सकती है। इसके लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने पिछले दो दिनों में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ बैठक की है। साथ ही व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन से भी परामर्श ली है।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को समाप्त होगा और टीम को अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है, इसलिए चयनकर्ता रविवार तक सीमित ओवरों की टीम की घोषणा करेंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि रिजवान अपनी वरिष्ठता, खिलाड़ी के रूप में अपनी विश्वसनीयता और घरेलू क्रिकेट तथा पीएसएल में टीमों का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के कारण सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …