पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ बेहतर रिश्ते की पेशकश की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी निशाना साधा। नवाज ने कहा कि भारत के साथ रिश्ते बिगाड़ने में इमरान खान की भूमिका अहम रही है। हालांकि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मौजूदा पाकिस्तान यात्रा से नवाज शरीफ बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने के लिए एक अच्छी शुरुआत है।
नई शुरुआत करने का समय
तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि दोनों पक्षों को अब बातचीत करना चाहिए। उन्होंने साल 2015 में अचानक पीएम मोदी के लाहौर पहुंचने की भी सराहना की। नवाज ने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर अब नई शुरुआत करने का समय आ गया है।