नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है और हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। किसी के भी बयान के बावजूद यह रुख कभी नहीं बदलेगा। विदेश मंत्रालय का यह जवाब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग द्वारा जारी संयुक्त बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत कश्मीर मुद्दे के समाधान का आह्वान किया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘कश्मीर मुद्दे पर, आप हमारा रुख जानते हैं। कश्मीर हमारा है। हमारा ही रहेगा। यह हमारा रुख है। अगर कोई कुछ कहता है तो इससे कुछ नहीं बदलता।’