नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (ITCTC) रेल यात्रियों को कई शानदार सुविधाएं देता है। इससे आप रेलवे टिकट की बुकिंग से लेकर यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजें ऑर्डर कर सकते हैं।
लेकिन, ITCTC की कुछ सुविधाएं ऐसी हैं, जिनके बारे में अधिक लोग नहीं जानते। जैसे कि करेंट टिकट (Current ticket)। इस सुविधा के तहत आप यात्रा वाले दिन भी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।
करेंट टिकट की जरूरत क्यों
रेलवे अमूमन ट्रेन चलने की तारीख से तीन महीने पहले ट्रेन टिकट बुकिंग खोलता है। वहीं, तत्काल कोटा टिकट की बुकिंग ट्रेन के निर्धारित सफर से एक दिन पहले खुलती है। सामान्य टिकट की बुकिंग शुरुआत में ही करने पर सीट मिल जाती है। वहीं, तत्काल टिकट में टिकटों की संख्या काफी सीमित होती है। ऐसे में बुकिंग कन्फर्म होने की गुंजाइश काफी कम रहती है।