नई दिल्ली: 27 वर्ष बाद ईरानी कप जीतने वाली मुंबई की रणजी टीम को मुंबई क्रिकेट संघ एक करोड़ रुपये की धनराशि देगा। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली रणजी चैंपियन मुंबई टीम ने शनिवार को लखनऊ में खेले गए मैच में पहली पारी में मिली बढ़त के दम पर यह ट्रॉफी जीती थी।
इससे पहले मुंबई ने अंतिम बार 1997 में शेष भारत को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी। बीसीसीआई के 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के अलावा सोमवार को मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अभय हदप ने सम्मान समारोह में अतिरिक्त एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।