नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में फेल हो गए थे। अभिषेक ने ओपनिंग की थी और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज रन आउट हुआ था। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिषेक की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी।
अभिषेक पहले मैच में रन आउट हुए थे। उनके जोड़ीदार संजू सैमसन ने गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला था। दूसरे छोर पर खड़े अभिषेक ने तुरंत रन लेना चाहा और क्रीज से निकल गए। लेकिन संजू ने उनसे रन लेने को मना कर दिया। इतने में तौहिद ह्दोय ने उन्हें रन आउट कर दिया।