नई दिल्ली। अगर आप गाजियाबाद में अफॉर्डेबल हाउस लेने की प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, हाउसिंग कंपनी प्रतीक ग्रुप ने नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। यह प्रोजेक्ट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) परिवारों के लिए है। इस प्रोजेक्ट के लिए ग्रुप ने 125 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट किया है। इसका मतलब है कि अब कम कीमत पर घर खरीदने का सपना साकार होने वाला है।
बता दें कि इस प्रोजेक्ट का नाम ‘प्रतीक ऑरेलिया’ है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की टाउनशिप योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के परिवारों के लिए बनाई गई है।