नई दिल्ली। पिछले दिनों प्राइम वीडियो पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कॉल मी बे (Call Me Bae) रिलीज हुई थी जिसमें उनकी काफी ज्यादा तारीफ हुई थी।
कैसी है अनन्या पांडे की CTRL?
अब एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म CTRL में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों इसके प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। वहीं इसके फर्स्ट रिव्यू की बात करें तो क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग को दमदार बताया है। वहीं अंदाज में एकदम मॉर्डन दिखने वाली अनन्या पांडे दिल से एकदम देसी हैं। इस बात सबूत हाल ही में वायरल हो रहे उनके एक वीडियो से मिला। अनन्या ने बताया कि वो बुरी नजर को मानती हैं और हर हफ्ते मां से अपनी नजर उतरवाती हैं।