नई दिल्ली। बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास फिल्मों की लाइन लगी है। एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली यह एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी आवाज का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। खबर है कि आलिया भट्ट, ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग डीजे एलन वॉकर के साथ स्टेज शेयर करेंगी।
एलन वॉकर के साथ स्टेज शेयर करेंगी आलिया
आलिया, एलन वॉकर (Alan Walker) के वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर में उनके साथ स्टेज शेयर करेंगी। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन और आलिया की परफॉर्मेंस में बॉलीवुड और हिप हॉप म्यूजिक का मिक्स देखने को मिलेगा। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह आलिया को एलन के साथ स्टेज शेयर करते देखने के लिए बेताब हैं।