जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मुझे अपने विद्यार्थी जीवन की याद आती है। अगर मुझे छात्रावास की सुविधा नहीं मिलती तो मेरी पढ़ाई रुक जाती। कहा कि आदिवासी समाज के लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजें, उन्हें पढ़ाएं। शिक्षा बहुत अहम है। सरकार आदिवासी समाज के साथ हैं। आदिवासी अपने बच्चों को खेल में आगे बढ़ाएं।
सरकार जनजातीय लोगों की मदद के लिए तैयार है। हमें आगे कदम बढ़ाने होंगे। यह बातें उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आदिवासियों के प्रमुख आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम में आयोजित गौरव सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग के लोगों में बहुत क्षमता है। इन्होंने हर जगह योगदान दिया है।