11:54 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

इंडिया में चला ‘जोकर’ का जादू या हो गया फेल, पहले दिन की कमाई ने खोला राज

नई दिल्ली। Joker 2 Box Office Collection Day 1: डीसी की पेशकश जोकर 2 की रिलीज का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। खासतौर पर भारतीय सिनेप्रेमी जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) और लेडी गागा (Lady Gaga) की इस हॉलीवुड मूवी के लिए बेताब नजर आ रहे थे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जोकर 2 (Joker Folie A Deux) को इंडियन थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है।

सबकी की नजरें इस बात टिकी हैं कि इस मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की रिपोर्ट को चेक करते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …