विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि चीन ने भारत के साथ सीमा समझौतों का उल्लंघन किया है। साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव जारी रहने से शेष संबंधों पर स्वाभाविक रूप से असर पड़ेगा।
चीन की वजह से हो रहा तनाव
अमेरिकी थिंक टैंक ‘कारनेगी एनडोमेंट फार इंटरनेशनल पीस’ में एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘जहां तक चीन के साथ हमारे संबंधों की बात है तो यह एक लंबी कहानी है। संक्षेप में कहें तो सीमा पर शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए हमारे बीच समझौते थे।