नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर को पेट में दर्द था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब 73 वर्षीय एक्टर की हालत स्थिर है।
रिपोर्ट के अनुसार डॉ. साई सतीश की देखरेख में उनका हार्ट से जुड़ा एक प्रोसीजर मंगलवार को किया जाना है जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। यह प्रक्रिया मंगलवार को कार्डियक कैथ लैब में की जाएगी। इस खबर के बाद से फैंस को उनकी काफी ज्यादा चिंता होने लगी। वो अपने एक्टर का हेल्थ अपडेट जानना चाहते हैं।