नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्ममेकर हेमंत राव ने आईफा (IIFA 2024) पर गुस्सा निकालते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। वह आईफा उत्सवम में शामिल हुए थे, लेकिन अवॉर्ड नहीं मिला। अब डायरेक्टर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर आईफा पर निशाना साधा है।
27 सितंबर को अबु धाबी में आईफा उत्सवम का आयोजन हुआ, जहां कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया गया। हेमंत राव की जगह बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड कातेरा डायरेक्टर थारून किशोर सुधीर को मिला।