नई दिल्ली। राइटर मनोज मुंतशिर ने प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स लिखे थे। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था। फिल्म की खराब कहानी और डायलॉग्स की वजह से राइटर मनोज मुंतशिर को काफी कुछ सुनना भी पड़ा था।
इस फिल्म में कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज ने खुलासा किया कि इन सब चीजों का उन पर क्या असर हुआ और यहां तक कि वो ट्रोलिंग की वजह से वो रोए भी।