नई दिल्ली। काफी समय से फिल्ममेकर्स के बीच स्टार्स की हाई सैलरी सिर दर्द बनी हुई है। कुछ समय पहले करण जौहर (Karan Johar) ने उन सितारों पर तंज कसा था, जो फीस तो 40 करोड़ मांग रहे हैं, लेकिन उनकी फिल्में 5 करोड़ से भी ओपनिंग नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने करण जौहर के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है।
सैफ अली खान 90 के दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। आज वह सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं और एक-एक फिल्म के करोड़ों रुपये वसूलते हैं। ऐसे में करण जौहर के स्टार्स की फीस कटिंग वाले बयान को लेकर सैफ ने इसके खिलाफ अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि फीस में कटौती नहीं की जानी चाहिए।