नई दिल्ली। देश की मुख्य तेल कंपनियां जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) रोज सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट करती हैं। वर्ष 2017 से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं।
फ्यूल प्राइस की कीमतों में बदलाव की करें तो इस साल मार्च में इनकी कीमतों में बदलाव हुआ था। उसके बाद लगभग सभी शहरों में इनके दाम स्थिर हैं। आज के अपडेट के अनुसार सभी शहरों में इनके दाम जस के तस हैं यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है।