नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में पहले के जमाने में कई कलाकार अपनी आवाज को प्रोफेशनल वॉइस आर्टिस्ट से डब कराते थे। इस बात से लोग तब तक अनजान थे जब तक उन अभिनेत्रियों ने इंटरव्यू देना या फिल्मों में अपनी आवाज का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया।
इन अभिनेत्रियों के लिए कर चुकी हैं डबिंग
रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, अमीषा पटेल, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और नरगिस फाखरी जैसी पॉपुलर अभिनेत्रियों ने भी डबिंग आर्टिस्ट का इस्तेमाल किया है। इन सभी के लिए जानी मानी डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष ने अपनी आवाज दी है।