5:45 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

‘उन्हें धुंधला दिख रहा है’, प्रीति झंगियानी ने ICU में एडमिट पति Parvin Dabbas की हेल्थ पर दिया अपडेट

नई दिल्ली। फिल्म ‘मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति और एक्टर प्रवीन डबास का 21 सितंबर को गंभीर एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां वो अभी आईसीयू में हैं।

अब अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने उनकी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में प्रीति ने इस दुर्घटना से उनके परिवार पर पड़ने वाले भावनात्मक असर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि फैमिली अभी शॉक्ड है और वो इससे निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …