नई दिल्ली। अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज कॉल मी बे को लेकर चर्चा में थीं। इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि अनन्या कथित तौर पर अपने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर से अलग हो चुकी हैं। तभी से उनके फैंस उनका नाम किसी न किसी के साथ जोड़ रहे हैं। अब अनन्या का नाम मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। वॉकर फिलहाल जामनगर में अनंत अंबानी के जानवरों के पुनर्वास को समर्पित प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ में काम कर रहे हैं।
रेडिट पर वायरल हो रहा अनन्या का वीडियो
पिछले दिनों एक्ट्रेस को उनके नाम का लॉकेट भी पहने हुए देखा गया था। अब एक्ट्रेस की एक वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है जिससे इस अफवाह को और भी हवा मिल रही है। रेडिट पर अनन्या का एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक इवेंट के दौरान कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। तभी अनन्या के फोन स्क्रीन पर एक कॉल आता है जोकि किसी और का नहीं बल्कि खुद वॉकर का ही कॉल होता है जिसे अनन्या नजर अंदाज करने की कोशिश करती हैं।