नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच इस सप्ताहांत एक अहम मुलाकात होने वाली है। इसमें वैश्विक मंच पर दोनों देशों के बीच साझेदारी न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए भी कुछ नई घोषणाएं होंगी।
दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया है कि मोदी और बाइडन के बीच एक मुलाकात क्वाड बैठक के अतिरिक्त होगी, जहां भारत और अमेरिका के बीच इंडो-पैसिफिक इकोनमिक फ्रेमवर्क और ड्रग फ्रेमवर्क पर दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।