11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘भारत से यूक्रेन हथियार पहुंचने की खबर भ्रामक’, विदेश मंत्रालय ने विदेशी मीडिया के दावों को किया खारिज

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को मीडिया में आई उस खबर को गलत करार दिया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि भारतीय हथियार निर्माताओं द्वारा बेचे गए तोप और गोले यूरोपीय ग्राहकों ने यूक्रेन भेजे हैं। भारत ने इसे रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने रॉयटर की खबर देखी है। यह काल्पनिक और भ्रामक है। इसमें भारत द्वारा उल्लंघन की बात कही गई है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसलिए यह गलत और शरारतपूर्ण है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …