नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 19 सितंबर से हो गया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 21 साल के बाद चेन्नई में ऐसा हुआ कि किसी टीम ने टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुनी।
बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता था और अब टीम भारत को हारने के इरादे से मैदान पर उतरी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी चेन्नई टेस्ट से पहले आखिरी मोमेंट पर प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया।