नई दिल्ली। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म काफी पसंद की जा रही है, वह भी तब जब इसे दोबारा रिलीज किया गया है। यह फिल्म है ‘तुम्बाड’, जिसे छह साल बाद री-रिलीज किया गया है। दर्शकों को इस फिल्म का एक-एक एसपेक्ट काफी पसंद आ रहा है। दमदार कहानी के अलावा एक्शन से भरपूर भयावह सीन को जिस तरह दिखाया गया है, उसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
‘तुम्बाड’ उस परिवार की कहानी है, जो हस्तर नामक राक्षस का मंदिर बनाता है। वह उसका शापित धन पाना चाहते हैं, जिसके लालच में वह यह सब करते हैं और विनाशकारी परिणामों को भुगतना शुरू कर देते हैं। इस फिल्म में सोहम शाह ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं, मोहम्मद समद ने उनके बेटे का किरदार निभाया है, जिसे जब उसकी दादी के बारे में पता चलता है, तो वह अचंभित रह जाता है। जिस दादी ने सबको डराया, क्या आप जानते हैं कि वह कौन हैं और कैसे तैयार हुईं।