लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बीजेपी नेताओं के द्वारा आतंकी कहने पर विपक्ष भड़क गया है. कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा,’बीजेपी नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं. राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है. बीजेपी ने भारत में राजनीति का स्तर गिरा दिया है. एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कई बीजेपी नेता ने एक जैसी बात कही है. मतलब बीजेपी के सीनियर नेता का ही आदेश होगा. राहुल गांधी मरने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. हमें मार दीजिए, लेकिन हमारी आवाज बंद नहीं होगी.
‘जुबान काटने पर 11 लाख देने का ऐलान’
माकन ने आगे कहा,’बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक ने राहुल की जुबान काटने वाले को 11 लाख देने की बात कही है. इन लोगों के खिलाफ हमने पुलिस को कारवाई करने के बारे में कहा है. 4 के खिलाफ शिकायत दी है. पूर्व विधायक बीजेपी, शिवसेना नेता राजस्थान से आए मंत्री और यूपी के मिनिस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.’
BJP नेताओं का चुप रहना दुखद
वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने कहा,’राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है. राहुल गांधी को आतंकी कहना ही पाप है. बीजेपी बकवास करती है. दुर्भाग्य है राहुल को आतंकी कहते हैं. बीजेपी के मंत्री नड्डा और मोदी सब चुप बैठे हैं. ये दुखद है.
इस मुद्दे पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का भी बयान आया है. राउत ने कहा,’बीजेपी राहुल पर हमला करना चाहती है. ये लोग राहुल को आतंकी कह रहे हैं. इसके पीछे साजिश है. सारा विपक्ष राहुल के साथ खड़ा है. बीजेपी डर गई है, इसलिए ऐसी भाषा बोल रही है. रूस में विपक्ष को मार देते हैं और ऐसी प्रवृति ये लोग भारत में लाना चाहते हैं.
क्या कहा था रवनीत बिट्टू ने?
पीटीआई के मुताबिक बिट्टू ने कहा था कि राहुल गांधी अपना अधिकांश समय देश से बाहर बिताते हैं. उनके दोस्त और परिवार वहीं रहते हैं. मुझे लगता है कि वह अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं करते, क्योंकि वह विदेश जाते हैं और भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं. मुझे लगता है कि वह हिंदुस्तानी नहीं है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अलगाववादियों का समर्थन मिल गया है, जो हमेशा देश को बांटने की बात करते हैं. वे (अलगाववादी) और मोस्ट वांटेड लोग भी सिखों के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की सराहना कर रहे हैं. जब ऐसे लोग, जो बम बनाने में भी माहिर हैं, राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, तो वह देश के नंबर एक आतंकवादी हैं. वह अलगाववादियों की तरह बात कर रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए इनाम दिया जाना चाहिए. बिट्टू ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पहले मुसलमानों का “उपयोग” करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, इसलिए अब वह सिखों को बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी और अन्य जातियों की बात करते हैं. विपक्ष के नेता होने के बाद भी वह मोची, बढ़ई या मैकेनिक का दर्द नहीं समझ पाए हैं. यह एक मजाक है.