नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट तैयार किया जाता है। इस लिस्ट में केंद्रीय बैंक बताती है कि किस दिन किस शहर के बैंक बंद रहेंगे। वैसे तो हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है। लेकिन, इसके अलावा भी त्योहार, नेशनल हॉलिडे और क्षेत्रीय त्योहार के मौके पर भी बैंकों में छुट्टी रहती है।
आज भी देश के कई राज्यों में बैंक बंद है। दरअसल, ईद-ए-मिलाद (Eid E Milad) के अवसर पर बैंक में छुट्टी (Bank Holiday) की घोषणा हुई है। अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपके शहर के बैंक में तो छु्ट्टी नहीं है। जिन शहरों में बैंक खुले हैं वहां रोजाना की तरह सामान्य रूप से कामकाज होगा।