12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

Emmy Awards 2024 में छाईं एलिजाबेथ, 3 अवॉर्ड जीतने वाले Richard Gadd के यूनीक रेड कार्पेट लुक ने खींचा ध्यान

नई दिल्ली। किसी भी अवॉर्ड्स नाइट में उत्सुकता सिर्फ विनर लिस्ट की ही नहीं होती है, बल्कि सेलिब्रिटीज के यूनीक और ग्लैमर से भरपूर रेड कार्पेट लुक को लेकर भी होती है। इस वक्त चर्चा एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2024) को लेकर है और रेड कार्पेट के बारे में बात न की जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। हमेशा की तरह इस साल भी कई सेलिब्रिटीज ने अपने ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींच लिया।

ब्लैक ब्यूटी बनकर आईं सेलेना गोमेज
सिंगर सेलेना गोमेज ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस लॉन्ग फिश टेल गाउन में हुस्न की परी लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया था और खुले बाल व मिनिमल मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …