12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

Luck मूवी की कॉपी है कोरियन सीरीज Squid Game? डायरेक्टर सोहम शाह के आरोप पर Netflix ने दिया जवाब

नई दिल्ली। कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम (Squid Game) 2021 की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज थी। थ्रिल से भरी सीरीज को दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया था। मगर क्या आपको पता है कि यह सीरीज साल 2009 में आई बॉलीवुड फिल्म लक (Luck) की कॉपी है? यह हम नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर सोहम शाह (Soham Shah) कह रहे हैं।

हाल ही में, सोहम शाह ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया है कि स्क्विड गेम उनकी फिल्म लक की कॉपी है। TMZ के मुताबिक, मुकदमे के दस्तावेजों में कहा गया है कि स्क्विड गेम जो 2021 में प्रीमियर होने पर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई, वो इमरान खान, श्रुति हासन और संजय दत्त स्टारर फिल्म की नकल है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …