11:02 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Share Market Today: शेयर मार्केट में आज दिखी तेजी, Sensex 83000 के पार, Nifty भी 25500 के करीब, पतंजलि के शेयरों में बड़ी गिरावट

Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज कारोबार खुलने के साथ ही तेजी देखी गई। एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 41.55 पॉइन्ट (0.16 प्रतिशत)चढ़कर 25,430.45 पॉइन्ट पर खुला। जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 128.84 अंक उछलकर 83,09.55 पर खुला।

टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, JSW Steel और नेस्ले इंडिया (Nestle India) एनएसई निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखे। वहीं एशियन पेंट्स, Divis Labs, Adani Enterprises, Bajaj Finance और Sun Pharma नुकसान में कारोबार करते नजर आए।

शुरुआती कारोबार में आज Patanjali Foods के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज कुल 2223.4 करोड़ रुपये की वैल्यू वले 1.2 करोड़ शेयर यानी FMCG कंपनी के कुल 3.3 प्रतिशत इक्विटी की खरीद-फरोख्त हुई। लेकिन खरीददार और विक्रेता दोनों के नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …