नई दिल्ली। पिता अनिल मेहता के निधन के बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा का परिवार गहरे सदमे से गुजर रहा है। बीते बुधवार को अनिल की सुसाइड की घटना फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिनमें मलाइका, उनकी मां और छोटी बहन अमृता गम में डूबी हुईं दिखीं।
इसके अलावा 11 सितंबर से ही तमाम मीडियाकर्मी और पैपराजी अभिनेत्री के माता-पिता के घर के बाहर भारी तादाद में बने हुए हैं। इनको लेकर अब अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) ने अपनी भड़ास निकाली और सभी से परिवार को इस दुख की घड़ी में अकेला छोड़ने की अपील की है।