जयपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आगे निकलने की होड़ में आज कई देश युद्ध कर रहे हैं, लेकिन भारत का लक्ष्य एकजुट होकर आगे बढ़ना है। हमारा उद्देश्य है, हम एक-दूसरे का हाथ थामकर साथ चलें। हमारी सेना दुनिया में नंबर वन है।
रक्षा मंत्री गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ (फेज दो) का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय वायु सेना के प्रचंड, सूर्य किरण, सारंग जैसे फाइटर जेट और हेलिकाप्टरों के हैरतअंगेज करतबों को भी उन्हें देखा।