2:59 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

MVA को कितनी सीटें मिलेंगी? विजय वडेट्टीवार का बड़ा दावा, कांग्रेस का आंकड़ा देख महायुति में मचेगी खलबली!

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच प्रदेश कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि एक आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 85 सीटें मिलेंगी. कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में रैलियां करने का अनुरोध किया है. ताकि कांग्रेस को और मजबूती मिल सके.

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘सभी दल इस तरह के सर्वेक्षण करते हैं. हमारे सर्वेक्षण में 150 सीट को शामिल किया गया है, जिसमें हमें 85 सीटों पर कांग्रेस को जीतते हुए दिखाया गया है.

बीजेपी को हराने के लिए करेंगे ये काम

उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी महा विकास आघाडी में शामिल दल एक साथ लड़ेंगे. एमवीए के नेता महाराष्ट्र के लोगों के लिए सुशासन सुनिश्चित करने का काम करेंगे.’’ महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है.

महाराष्ट्र में प्रतिपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कहा था कि महायुति के 40 से अधिक विधायक महा विकास अघाड़ी के टच में हैं. वहीं वेट्टीवार के इन दावों को अजित पवार गुट की एनसीपी ने खारिज किया.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना (महायुति) गठबंधन को बड़ा झटका लगा था. सत्ताधारी गठबंधन में शामिल तीनों दल 48 में से 17 सीटों पर सिमट गई थी. इसके उलट कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की.

कब होगा महाराष्ट्र में चुनाव?

कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 में से 13 सीट जीतने में सफल रही. एमवीए को (एक बागी कांग्रेस नेता द्वारा जीती गई सांगली की सीट समेत) समेत कुल 31 सीटें मिलीं. सत्तारूढ़ गठबंधन को सिर्फ 17 सीट मिलीं.

अब महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होने की संभावना है. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन सरकार को हराने के लिए एमवीए के नेता अभी से जुटे हुए हैं.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …