नागपुर में कल एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक लग्जरी ऑडी कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. यह कार महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम से पंजीकृत है, जिसकी पुष्टि खुद बावनकुले ने की है. इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की उपनेता सुषमा अंधारे ने इस हादसे को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि दुर्घटना के समय संकेत बावनकुले खुद कार में मौजूद थे.
नागपूर hit &run केसमधील फिर्यादी जितेंद्र सोनकांबळे यांची सुरक्षितता अतिमहत्त्वाची आहे.
दुसरी महत्त्वाची बाब संकेत बावनकुळे आणि त्याचे 3 साथीदार ज्या लाहोरी बारमध्ये मद्यपान करत होते त्या बार आणि आसपासचे CCTV फुटेज तात्काळ हस्तगत करायला हवेत.