नई दिल्ली। केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल को सरफराज खान की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब हो कि केएल राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वहीं, इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, फिट होने के बाद केएल राहुल ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए दलीप ट्रॉफी में अर्धशतक जड़ा है।