12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

दीया मिर्जा को डेब्यू के वक्त लगा इस चीज का डर, बोलीं ‘मेल एक्टर्स चाहते थे कि एक्ट्रेस…’

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और पहली फिल्म से ही वो जनता की फेवरेट बन गई थीं. आज भी दीया की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. लेकिन अब दीया ने बताया है कि जिस दौर में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा वो एक्ट्रेसेज के लिए काफी मुश्किलों भरा था.

दीया ने बताया कि आज से 20 साल पहले, शुरुआती 2000s में एक्ट्रेसेज के वजन को लेकर इंडस्ट्री की एक ख़ास उम्मीद रहती थी. और इसकी वजह से दीया बहुत घबराई हुई रहती थीं. दीया ने ये भी बताया कि बड़े स्टार्स अपने सामने कास्ट होने वाली एक्ट्रेस को लेकर बहुत डिमांडिंग थे.

दीया को करियर की शुरुआत में हुई परेशानी
करियर की शुरुआत में दीया को उतनी खास कामयाबी नहीं मिली. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में जब दीया से पूछा गया कि क्या वो इस बात से हर्ट हुई थीं? तो उन्होंने कहा, ‘मैं हर्ट थी. मैं घबराई हुई थी. मैं डर से भर गई थी क्योंकि हमें मीडिया से, इंडस्ट्री से यही पता लगता था कि औरत हो, तो आपकी शेल्फ लाइफ है. चाहे आपकी उम्र 20s में ही क्यों न हो. आपको स्टार्स के साथ कास्ट नहीं किया जाएगा.’

दीया ने आगे बताया कि इंडस्ट्री के स्टार्स अपने साथ कास्ट होने वाली एक्ट्रेस को लेकर कई तरह की डिमांड रखते थे. उन्होंने बताया, ‘मेल सुपरस्टार्स एक तयशुदा उम्र की एक्ट्रेस चाहते थे. आपको एक खास तरह से दिखना होता था. आपका एक तयशुदा वजन होना चाहिए. हर एक एक्ट्रेस जो शुरूआती 2000s में इंडस्ट्री में आई, उसे बताया गया कि आपका एक तयशुदा वजन होना चाहिए, आपको ऐसा दिखना है. आपको सिंगल होना चाहिए.’

दीया का करियर
दीया मिर्जा ने गौतम मेनन की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और आर माधवन थे. इसके बाद वो दम, तहजीब, तुमसा नहीं देखा, परिणीता और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में नजर आईं.

दीया हाल ही में अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ में नजर आईं. शो में दीया ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है. उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा जैसे कलाकार इस शो का हिस्सा हैं.

‘IC 814’ दिसंबर 1999 की रियल घटना पर आधारित है, काठमांडू से दिल्ली के लिए निकली फ्लाइट को पांच आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. फ्लाइट को कई जगह होते हुए आखिरकार कंधार, अफगानिस्तान ले जाया गया. भारत को अपने यात्रियों और फ्लाइट क्रू की जान के बदले, तीन आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था. ‘IC 814’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …